आगरालीक्स… आगरा का पांच मई का प्रेस रिव्यू, ताजनगरी में हर दूसरे मरीज का सीटी स्कैन, जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को तगडा झटका, सपा का दमखम.

आगरा के न्यूजपेपरों में प्रकाशित खबरें
जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को तगडा झटका, सपा का दमखम, वाराणसी में महज सात और लखनउ में तीन सदस्य ही चुनाव जीत सके। 75 जिलों के नतीजों में भाजपा 13 जिलों में ही दहाई अंक तक। 50 फीसदी सीटों पर निर्दलीय जीते। इलाहबाद हाईकोर्ट ने कहा, आक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत नरसंहार से कम नहीं। यूपी के हालात पर कहा, हम लोगों को ऐसे कैसे मरने दे सकते हैं। हमने तो कहा था लॉकडाउन लगाओ, अच्छा है अंतत सरकार ने इसका महत्व समझा। चार महीने में कोरोना के एक करोड केस, पहले 10 महीने में मिले थे इतने केस। 3 57 हजार नए संक्रमित मिले। कंगना का टिवटर स्थायी रूप से बंद, घ्रणा पफैलाने और अपमानजनक व्यवहार को बनाया आधार। बिल मेलिंडा गेस्ट की 27 साल की शादी टूटी। दुनिया का सबसे महंगा तलाक हो सकता है। हर दूसरा आदमी बिना जरूरत करा रहा सीटी स्कैन।

अमर उजाला
1-नहीं बताया बेडका ब्योरा, नो बेड का नोटिस चस्पा
2-आठ कोविड अस्पतालों में एक भी बेड खाली नहीं
13 हॉस्पिटलों के चक्कर लगाए, भर्ती नहीं किया मरीज
4-एडीएम प्रोटोकॉल और भाजपा महानगर अध्यक्ष के बीच हॉट टॉक

दैनिक जागरण
1-जिला पंचायत सदस्य, 11 में भाजपा, 9 में बसपा,6 में सपा और 10 निर्दलीय जीते
2-किरावली उपचुनाव में 60 पफीसदी मदतान
3-ताजगंज में हारने के बाद उम्मीदवार ने ग्रामीणों को पीटा
4-आक्सीजन के लिए छह घंटे इंतजार प्लांट पर हंगामा

हिंदुस्तान
1-सींगना में कोविड अस्पताल
2-कम आक्सीजन स्तर वाले मरीजों को पहले किया जाएगा भर्ती
3-महिला की मौत पर पुलिस ने निभाया परिवार का फर्ज
4-एसएन के प्राचार्य दूसरी बार कोरोना संक्रमित
5-ताजनगरी में हर दूसरे मरीज का सीटी स्कैन
6- रिपोर्ट में देरी बिगाड रही मरीजों की हालत
आगरा की खबरों से 24 घंटे जुडे रहने के लिए लॉग इन करें http://agraleaks.com/