आगरालीक्स…आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर नये सिविल एन्क्लेव पर 1400 यात्रियों की क्षमता होगी. इस प्रोजेक्ट के लिए 13 में से एक बड़ी कंपनी चुनी गई है..जानें सिविल एन्क्लेव की सुविधाओं के बारे में
आगरा में हवाई उड़ान के लिए खेरिया एयरपोर्ट का इस्तेमाल किया जाता है. यह एयरफोर्स एरिया में स्थित है इसलिए यहां कई तरह की पाबंदियां हैं. आगरा से देशभर के लिए उड़ान शुरू करने के लिए नया सिविल एन्कलेव बनाया जा रहा है. इसके लिए धनौली, बल्हेरा और अभयपुरा में 60 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है. इस 60 हेक्टेयर जमीन पर नया सिविल एन्क्लेव बनाया जाएगा.
343.20 करोड़ से बनेगा नया सिविल एन्क्लेव
नये सिविल एन्क्लेव के लिए दिसंबर 2023 में टेण्डर जारी किए गए थे. इसमें 13 कंपनियों ने हिस्सा लिया था. 23 फरवरी को वित्तीय टेण्डर खोले गए. इसमें केएमएम बशीर मोहम्मद एंड संस को सिविल एन्क्लेव का निर्माण करने के लिए चुना गया है. ये कंपनी 343.20 करोड़ रुपये में सिविल एन्क्लेव तैयार करेगी.
दो साल में पूरा होगा सिविल एन्कलेव
नये सिविल एन्क्लेव की बिल्डिंग 34346 वर्ग मीटर में बनेगी. इसमें यात्रियों के लिए 32 चेक इन काउंटर होंगे. 3 बैगेज क्लेम बेल्ट होंगी. चार नये पुल होंगे. इस तरह पीक आॅवर में नये सिविल एन्क्लेव में 1400 यात्रियों का आवागमन हो सकेगा. इसके साथ ही 9 नैरो बॉडी एयरक्राफ्ट खड़े करने की भी जगह होगी. कंपनी को सिविल एन्क्लेव का निर्माण दो वर्ष में पूरा करना होगा.
फ्लाइट की संख्या बढ़ने लगेंगी
आगरा एयरपोर्ट से इस समय पांच शहरों लखनऊ, भोपाल, बंगलुरु, मुंबई और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट संचालित हैं. अब धीरे—धीरे अन्य शहरों के लिए फ्लाइट की संख्या बढ़ना शुरू होंगी.