आगरालीक्स.(Agra News 25th May). आगरा में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है, एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती चार मरीजों का आपरेशन कर ब्लैक फंगस निकाला गया।।
आगरा में भी कोरोना से ठीक होने के बाद मरीजों को ब्लैक फंगस की समस्या हो रही है। मंगलवार को नए मरीज भर्ती किए गए, अब एसएन में 30 मरीज भर्ती हैं। इसमें से 10 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है, जबकि अन्य संदिग्ध मरीज हैं, मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है। एसएन में ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए बनाए गए वार्ड में मरीजों की संख्या बढने लगी है।
15 से 30 दिन तक इलाज
ब्लैक फंगस का इलाज 15 से 30 दिन तक चलता है, ऐसे में वार्ड में मरीजों की संख्या बढने के बाद समस्या आ सकती है। नए मरीज भर्ती करने के लिए वार्ड में जगह नहीं रहेगी।
चार मरीजों का हुआ आपरेशन
एसएन मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग के डॉ अखिल प्रताप सिंह ने मंगलवार को ब्लैक फंगस के चार मरीजों का नाक का आपरेशन कर ब्लैक फंगस को निकाला। एसएन में अब ब्लैक फंगस के आपरेशन के बाद 10 मरीज भर्ती हैं, इनका इलाज 15 से 30 दिन तक चलेगा।