Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra Breaking News : Man falls from LIC Building, Sanjay Place , Agra, Died #agra
आगरालीक्स ….आगरा में एलआईसी बिल्डिंग से गिरा युवक.
आगरा में संजय प्लेस में एलआईसी बिल्डिंग है, मंगलवार दोपहर में एलआईसी बिल्डिंग से युवक गिर गया, तेज आवाज होने पर गार्ड के साथ ही स्थानीय लोग पहुंच गए। खून से लथपथ युवक को आटो से स्थानीय लोग एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई।
युवक की मौत, नहीं हुई शिनाख्त
एसएन मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने युवक को म्रत घोषित कर दिया। युवक की शिनाख्त नहीं हुई है, पुलिस जांच में जुटी है।
एलआईसी बिल्डिंग में किस मंजिल से गिरा युवक
पुलिस जांच में जुटी है। मार्च के अंत के चलते एलआईसी बिल्डिंग में लोगों की आवाजाही भी बढ़ गई है। युवक किस मंजिल से नीचे गिरा यह भी पता नहीं चला है, गार्ड ने पूछताछ में बताया कि तेज आवाज हुई, बाहर जाकर देखा तो नीचे खून से लथपथ युवक पड़ा हुआ था।