आगरालीक्स …आगरा में सीआईएससीई के 12 वीं के रिजल्ट में सेंट पैट्रिक्स कॉलेज की जुड़वां बहनों ने टॉप किया है, ये फोटो में ऊपर एक बहन परिजनों के साथ है और नीचे दूसरी जुड़वां बहन है, दोनों के एक जैसे अंक हैं।
रविवार को सीआईएससीई के आईएससी 12 वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। शहर के 12 सीआईएससीई स्कूलों के 2500 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से सेंट पैट्रिक्स जूनियर कॉलेज की छात्रा पलक सिंघल और काजल सिंघल ने टॉप किया है। ये दोनों की जुड़वां बहनें हैं और दोनों के 99 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
मैनेजमेंट के क्षेत्र में जाना चाहती हैं पायल
12 वीं में 99 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप करने वाली पायल सिंघल का कहना है कि वे मैनेजमेंट और फाइनेंस में आगे जाना चाहती हैं। वे उनकी सफलता का श्रेय अपने टीचर और परिवार को देती हैं। जबकि उनकी बहन काजल सिंघल का कहना है कि लगन और कठिन परिश्रम से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
ये दूसरे नंबर पर रहे
आगरा के सेंट पीटर्स कॉलेज के भरत शर्माए पार्थ राठी और प्रभप्रीत सिंह सेठिया और सेंट कॉन्रेड्स की तमन्ना भल्ला के सीआईएससीई 12वीं परीक्षा में 98. 75प्रतिशत अंक आए हैं