आगरालीक्स ….आगरा क्लब के अध्यक्ष बने छावनी परिषद के स्टेशन कमांडर बिग्रेडियर राजनीश मोहन,सचिव सहित अन्य पदाधिकारी भी चुने गए 160 साल पुराना है आगरा क्लब।
आगरा क्लब की अध्यक्ष मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी और सचिव सुधीर कुमार माथुर थे। आगरा क्लब की साल 2023 24 के लिए कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। इसमें छावनी परिषद के स्टेशन कमांडर बिग्रेडिसर रजनीश मोहन को अध्यक्ष चुना गया। कर्नल सजीव अग्निहोत्री सचिव बनाए गए हैं। ले. कर्नल तुषार सिंह को संयुक्त सचिव बनाया गया है। सभी सदस्य निर्विरोध चुने गए।
ये बने मैनेजिंग कमेटी के सदस्य
ले. कर्नल हिमांशु पांडेय, ले. कर्नल तुषार सिंह, एडीएम प्रशासन अजय कुमार सिंह, विंग कमांडर विकास यादव, ग्रुप कैप्टन राषिकेस्वर राना, संदीप कोचर, डॉ. अनुपम गुप्ता और अनिल मगन
वैलेटिंग कमेटी के सदस्य
स्क्वाड्रन लीडर संजना सिंह, स्क्वाड्रन लीडर मनाशी गेडा, ले. कर्नल आशीष कैंसन एसएम, मेजर श्यामल कुमार माला, पीसीएस अधिकारी अनिल कुमार सिंह, राजीव कुमार खटटर, डॉ. मनीष सिंघल, डॉ. हमेंद्र पाठक।