Agra College 33% UG seats increase, Online apply till 22nd August #Agra
आगरालीक्स…. आगरा कॉलेज में बीए, बीएससी और बीकॉम की 33 प्रतिशत सीटें बढ़ी, जिन छात्रों को नहीं मिला प्रवेश वे अब इस तरह आगरा कॉलेज में ले सकेंगे प्रवेश। ( Agra College 33% UG seats increase, Online apply till 22nd August)
आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ला के अनुसार डा भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2024-25 के लिए स्नातक कक्षाओं में निर्धारित सीट के सापेक्ष 33% सीट वृद्धि कर दी गई है, जिसका लाभ अब तक प्रवेश से वंचित रह गए छात्र-छात्राओं को मिलेगा। ( Agra Latest News )
इसके लिए विद्यार्थी महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। स्नातक कक्षाओं में आवेदन करने हेतु कॉलेज की वेबसाइट खोल दी गई है, जो 22 अगस्त 2024 तक खुली रहेगी। अतः ऐसे विद्यार्थी जो अब तक अपना पंजीयन नहीं करा सके हैं वे 22 अगस्त 2024 से पहले अपना पंजीयन करा लें। उसके बाद कॉलेज की वेबसाइट बंद कर दी जाएगी। दिनांक 24 अगस्त 2024 को सभी पाठ्यक्रमों की मेरिट सूची घोषित कर दी जाएगी।
जिन पाठ्यक्रमों में सीट वृद्धि हुई है उनमें बीएससी बायो वर्ग एवं गणित वर्ग, बीकॉम, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीबीए एवं बीसीए हैं। ( Agra Today news )
एलएलबी की प्रायोगिक परीक्षाएं 12 अगस्त से ( agra Education News )
इसके साथ ही प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ला ने बताया कि विधि विभाग में एलएलबी एवं बीएएलएलबी की प्रायोगिक परीक्षाएं भी प्रारंभ हो गई हैं, जिसमें 12 अगस्त 2024 को एलएलबी तृतीय वर्ष एवं बीएएलएलबी पंचम वर्ष के 9वें प्रश्न पत्र की प्रायोगिक परीक्षाएं तथा 13 अगस्त 2024 एलएलबी तृतीय वर्ष एवं बीएएलएलबी पंचम वर्ष के 10वें प्रश्न पत्र की प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। संबंधित विद्यार्थी आगरा कॉलेज के विधि संकाय में निर्धारित तिथि पर प्रातः 10:00 बजे अनिवार्य रूप से पहुंचे।