Agra College Principal Issue : former Principal Prof. Anurag Shukla complaint of life threat to UP Minister #agra
आगरालीक्स ….आगरा कॉलेज में प्राचार्य का पद बना अखाड़ा, पूर्व प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ला ने उच्च शिक्षा मंत्री और उनके साथियों से बताया जान का खतरा, सीएम को लिखा पत्र। सुरक्षा की मांग, कॉलेज का एक करोड़ से अधिक का पानी का बिल बकाया।
आगरा कॉलेज में आयोग से नियुक्त प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ला को भ्रष्टाचार के आरोप लगने पर शासन के निर्देश पर 10 फरवरी का निलंबित कर दिया गया था उनकी जगह वरिष्ठता में निचले क्रम पर होने के बाद भी अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सीके गौतम को कार्यवाहक प्राचार्य बना दिया था। इस मामले में प्रो. अनुराग शुक्ला कोर्ट चले गए, कोर्ट ने शासन के निर्देश पर रोक लगा दी और प्रो. अनुराग शुक्ला को प्राचार्य बनाने रखने के आदेश दिए हैं। मगर, अभी तक कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. सीके गौतम हैं, उन्हें प्राचार्य का चार्ज नहीं मिला है। ( agra College latest news )
उच्च शिक्षा मंत्री और उनके समर्थकों से बताया जान का खतरा
प्रो. अनुराग शुक्ला ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है, इसमें उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उनके सहयोगियों से जान का खतरा बताया है। जब उन्हें निलंबित किया गया था उस समय भी प्रो. अनुराग शुक्ला ने उच्च शिक्षा मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए थे। ( Agra College Principal issue )
कार्यवाहक प्राचार्य ने भी लगाए आरोप
सीएम को लिखा पत्र सार्वजनिक होने के बाद कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. सीके गौतम ने भी प्रो. अनुराग शुक्ला पर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि दो वर्ष से पानी का बिल जमा नहीं किया गया, एक करोड़ से अधिक का बिल है, भ्रष्टाचार किया गया जिसके कारण उन्हें निलंबित किया गया है।