आगरालीक्स…आगरा में 32 केंद्रों पर हो रही कोरोना की जांच. शहर में 17 और गांव में 15 केंद्र बने हुए हैं…पढ़ें कहां—कहां बने हैं कोरोना जांच केंद्र
घर—घर में लोग बीमार
आगरा में कोरोना महामारी का तेजी से प्रसार हो रहा है. घर—घर में लोग खांसी—जुकाम और बुखार से पीड़ित हो रहे हैं. इनमें कई लोग तो ऐसे हैं जिन्हें कई दिनों से बुखार आ रहा है या बीमार हैं. ऐसे में वे लोग कोरोना का टेस्ट कराना चाहते हैं लेकिन केंद्र की पूरी जानकारी न होने और आगरा के सरकारी अस्पताल एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भीड़ अधिक होने की खबर से ही जांच कराने को नहीं पहुंच रहे. ऐसे में आगरा प्रशासन ने लोगों के लए उनके नजदीक कोरोना जांच केंद्रों की लिस्ट जारी की है, जहां लोग कोरोना का टेस्ट करा सकते हैं और रिपोर्ट की भी जानकारी हो सकेगी.
32 केंद्रों पर कोरोना जांच
आगरा प्रशासन द्वारा 32 केंद्रों की सूची जारी की गई है जिसमें से 17 शहरी क्षेत्र में हैं जबकि 15 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. जहां लोग कोरोना की जांच करा सकते हैं.
शहर में यहां करा सकते हैं जांच
- जिला अस्पताल
- आईएसीटी बस स्टैंड
- नगर पंचायत स्वामी बाग/दयालबाग
- कमला नगर पोस्ट आफिस
- बल्केश्वर चौराहा, शनि मंदिर के पास
- जयपुर हाउस पुलिस चौकी
- डिस्ट्रिक्ट कोर्ट (दीवानी)
- यूपीएचसी लोहामंडी—2
- यूपीएचसी मोतीमहल
- यूपीएचसी नगलापदी
- यूपीएचसी मंटोला
- यूपीएचसी जीवनी मंडी
- यूपीएचसी नाई की सराय
- यूपीएचसी बल्केश्वर
- यूपीएचसी सिकंदरा
- यूपीएचसी बुन्दूकटरा
- यूपीएचसी शाहगंज—2
ग्रामीण इलाकों में यहां हो रही जांच
- सीएचसी अछनेरा
- सीएचसी अकोला
- सीएचसी बिचपुरी
- सीएचसी फतेहपुर सीकरी
- सीएचसी सैयां
- सीएचसी खेरागढ़
- सीएचसी शमसाबाद
- सीएचसी जगनेर
- सीएचसी फतेहाबाद
- सीएचसी बाह
- सीएचसी पिनाहट
- सीएचसी जैतपुर कलां
- सीएचसी बरौली अहीर
- सीएचसी एत्मादपुर
- सीएचसी खंदौली