आगरालीक्स.. आगरा में कोरोना से एक और मौत, 65 नए केस आए हैं। कुल केस 6300 से अधिक हैं।
आगरा में 10 अक्टूबर को कोरोना के 65 नए केस आए हैं, इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 6307 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमित 5590 मरीज ठीक हो चुके हैं। 586 मरीज भर्ती हैं।