आगरालीक्स..(Agra News 11th August). आगरा भी कोरोना मुक्त होने की तरफ बढ रहा है, पिछले 48 घंटे में एक भी नया केस नहीं मिला है, जाने कितने हैं एक्टिव केस।
आगरा में कोरोना के केस कम होने लगे हैं, बीते 24 घंटे में आगरा में कोरोना का एक भी नया मामला नहीं मिला है। आगरा में कोरोना के 25734 केस हैं। कोरोना पॉजिटिव 25268 मरीज ठीक हो चुके हैं।
4987 सैंपल की जांच
आगरा में कोरोना की जांच के लिए 4987 सैंपल लिए गए, इसमें से एक में भी कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले नौ अगस्त को कोरोना का एक नया केस मिला था, 10 और 11 अगस्त को कोरोना की जांच में एक भी नया केस नहीं मिला है और करीब 10 हजार से अधिक सैंपल की जांच की जा चुकी है।
एक्टिव केस आठ
कोरोना के नए केस कम होने के साथ ही मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जा रहा है। इससे आगरा में कोरोना के एक्टिव केस अब आठ रह गए हैं।