Agra Master Plan 2031 : Draft release in August #agranews
आगरालीक्स .(Agra News 11th August)आगरा में मास्टर प्लान 2031 तैयार हो रहा है, इसके बाद आगरा का विस्तार हो जाएगा और ग्रेटर आगरा, आगरा मेडिसिटी योजनाएं शुरू हो जाएंगी, इसी महीने ड्राफ़्ट जारी होगा।
आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा मास्टर प्लान 2031 तैयार किया जा रहा है, आगरा की 10 साल बाद कितनी आबादी होगी, इसे आधार बनाकर मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। मास्टर प्लान में आबादी बढने पर शहर का विस्तार भी किया जाएगा, शहर के बाहरी हिस्से में आवासीय और व्यवसायिक गतिविधियों के लिए जमीन चिन्हित किया जाएगी।
15 अगस्त के बाद जारी होगा मास्टर प्लान का ड्राफ़्ट
एडीए द्वारा मास्टर प्लान 2031 तैयार किया जा रहा है। इसका मास्टर प्लान का ड्राफ़्ट
15 अगस्त के बाद जारी कर दिया जाएगा। मास्टर प्लान के ड्राफ़्ट में शहर में विकसित होने जा रहीं योजनाओं का ब्योरा होगा।
जनवरी 2022 में लागू होगा मास्टर प्लान, प्रमुख सडकों के दोनों तरफ व्यवसायिक पटटी
मास्टर प्लान 2031 अगस्त में जारी हो जाएगा, लेकिन इसे अमल में जनवरी 2021 में ही लागू किया जाएगा। इसमें सडक के दोनों तरपफ व्यवसायिक पटटी छोडने पर भी विचार चल रहा है। आवासीय कालोनियों में भी व्यवसायिक गतिविधियों के लिए जमीन छोडी जाएगी।
मास्टर प्लान 2031 में यह होगा खास
एत्मादपुर मदरा और बुढाना गांव की 612 हेक्टेयर जमीन पर ग्रेटर आगरा विकसित किया जाएगा
इनर रिंग रोड के पास मेडिसिटी विकसित किया जाएगा, यहां मेडिकल कालेज के साथ ही हास्पिटल और डाक्टरों के रहने के आवास होंगे।
प्रमुख सडकों के दोनों तरफ स्ट्रीट वेंडरों के लिए 50 50 मीटर की जमीन छोडी जाएगी, इसके साथ ही हरित पटिटका भी विकसित की जाएगी