School’s From 6th to 8th Standard may be reopen from 1st September #agranews
आगरालीक्स …(Agra News 11th August)आगरा सहित यूपी में एक सितंबर से छठवीं से 8 वीं तक के स्कूल खोलने पर विचार चल रहा है, जल्द ही गाइड लाइन भी जारी की जाएंगी। अभी 16 अगस्त से 9 वीं से 12 वीं तक के स्कूल खोले जा रहे हैं।
आगरा में 9 वीं से 12 वीं तक के स्कूल 16 अगस्त से खुल रहे हैं, इसके लिए गाइड लाइन जारी कर दी गई हैं। दो पाली में स्कूल खोले जा रहे हैं, एक पाली में 50 फीसद छात्र बुलाए जाएंगे और दूसरी पाली में 50 पफीसद छात्र आएंगे।
स्थिति का किया जा रहा आकलन, 505 एक्टिव केस
यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 27 नए केस मिले हैं और एक्टिव केस 505 हैं। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम 9 के साथ बैठक कर निर्देश दिए हैं कि स्थिति का आकलन करते हुए 1 सितंबर से कक्षा 6 से 8 वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की तैयारी शुरू कर दी जाए।
स्कूलों में शुरू की जाए प्रवेश प्रक्रिया
इसके साथ ही स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं, माध्यमिक स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा गया है, जिससे एक सितंबर से कक्षाएं शुरू की जा सकें।
गाइड लाइन की जा रहीं तैयार
एक सितंबर से कक्षा छह से आठवीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की गाइड लाइन तैयार की जा रही हैं। गाइड लाइन में कितने छात्रों को एक बार में स्कूल में बुलाया जाएगा और छात्रों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों की सहमति भी अनिवार्य होगी।