आगरालीक्स.. आगरा में कोरोना से एक और मौत, जबकि कोरोना के नए केस 44 आए हैं। इससे कोरोना संक्रमितों की संख्या 9795 पहुंच गई है।
आगरा में 11 दिसंबर को कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई, इससे कोरोना संक्रमित 169 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना के 44 नए केस आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या 9795 पहुंच गई है। वहीं, कोरोना संक्रमित 9228 मरीज ठीक हो चुके हैं, अब 397 मरीज भर्ती हैं।