आगरालीक्स…आगरा में कोरोना से एक और मौत हो गई, 50 कोरोना के नए मरीज, कोरोना पाजिटिव की संख्या 6469 हो गई है, 5774 ठीक हो चुके हैं। 133 की मौत हो चुकी है, 562 कोरोना पाजिटिव का इलाज चल रहा है।
आगरा में 65 साल के बल्केश्वर निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई, कोरोना पॉजिटिव 133 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इन क्षेत्रों से आए कोरोना के नए केस
50 साल के वीर नगर दयालबाग, 21 साल के सराय ख्वाजा, 43 साल की चावली, 33 साल के गोपालपुरा ग्वालियर रोड, 65 साल की नई विजय नगर कालोनी, 61, 33 साल न्यू नगला पदी, 76 साल के चक्कीपाट छीपीटोला, 62 साल के मलपुरा, 42 साल के रक्षा विहार, 20 साल के ट्रांस यमुना कालोनी, 63 साल के सरस्वती विहार सेवला, 61 साल के देवरी रोड, 74 साल के नरोत्तम कुंज, 39 साल के देवरी रोड, 55 साल के टीन का नगला ताजगंज, 59 साल के पुष्पांजलि वाटिका सिकंदरा, 38 साल के शांति भवन न्यू आगरा, 30 साल के उत्तम गिरी कालोनी शास्त्रीपुरम, 37 साल के खेरिया मोड, 29 साल के शमसाबाद, 40 साल के आलोक नगर जयपुर हाउस, 17 साल के डिफेंस कालोनी, 58 साल के रोहता, 26 साल के बोदला शाहगंज, 49 साल के कुबेरपुर, 60 साल के आगरा कैंट के मरीज की कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।