Agra News: University warns 24 colleges including 10 examination centers
Agra corona update: 141 new positive found in Agra
आगरालीक्स…आगरा में आज फिर घटे कोरोना के केस. प्रशासन ने जारी किया नया अपडेट. तीन गुना से ज्यादा मरीज हुए ठीक
आगरा में कोरोना का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है. ये लोगों के लिए राहत की खबर है. गुरुवार को प्रशासन ने इसका ताजा अपडेट जारी किया जिसके अनुसार बीते 24 घंटे में 4843 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से 141 नये कोरोना पॉजिटिव आगरा में मिले हैं तो वहीं इस दौरान ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 432 रही. आगरा में अब सिर्फ 1531 कोरोना मरीज हैं. आगरा में अब तक 460 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
27 दिन में मिले 9052 केस
आगरा में एक से 26 जनवरी के बीच में कोरोना की तीसरी लहर में 9052 नए केस मिले हैं। कई परिवारों में सभी लोग कोरोना की चपेट में आ गए, इसके चलते इस बार कोरोना संक्रमित बच्चों की भी संख्या अधिक रही है।
80 फीसद मरीज ठीक, दो की मौत
कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण तेजी से बढ़ा लेकिन मामूली लक्षण मिले हैं। कोरोना संक्रमित करीब 80 फीसद यानी 7547 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि कोरोना की तीसरी लहर में दो मरीजों की मौत हुई है।
इन क्षेत्रों में मिले कोरोना के सबसे अधिक केस
तीसरी लहर में खंदारी, दयालबाग और कमला नगर में सबसे पहले नए केस मिले थे। इसके बाद आवास विकास कॉलोनी सिकंदरा, ताजगंज, ट्रांस यमुना कालोनी में कोरोना के नए केस मिले। इस बार सबसे ज्यादा केस दयालबाग और कमला नगर में मिले हैं, तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा केस आवास विकास कॉलोनी में मिले।