आगरालीक्स….कोरोना की रफ्तार होने लगी कम. 24 घंटे में आए सिर्फ इतने केस. यहां-यहां से मिले संक्रमित.
आगरा में कोरोना की रफ्तार कम होने लगी है. संक्रमण के मामले लगातार कम आ रहे हैं. रविवार को भी 20 नये कोरोना संक्रमित मिले. जिले में अब कोरोना संक्रमित का आंकडा 10048 हो गया है. इनमें से अभी तक 9611 मरीज डिस्चार्ज भी हो चुके हैं वहीं अब तक 169 लोगों की मौत हो चुकी है.
अब तक का अपडेट
कुल एक्टिव केस 2़68
कुल संक्रमित 10048
कुल डिस्चार्ज 9611
अब तक मौत 169
रिकवरी रेट 95.65
कुल सैंपल 407203