आगरालीक्स…आगरा के कई क्षेत्र बन रहे हॉटस्पॉट. लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित. दो दिन में मिले 30 संक्रमित…पढ़ें कहां—कहां से मिले पॉजिटिव
दो दिन में 30 कोरोना संक्रमित
आगरा में दो दिन यानी बुधवार और गुरुवार को 30 संक्रमित मिले हैं. बुधवार को भी 15 कोरोना संक्रमित मिले तो वहीं गुरुवार को भी 15 कोरोना मरीज आगरा में मिले. आगरा में अब एक्टिव केस 134 हो गए हैं. लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर आगरा का प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट भी चिंतित नजर आ रहा है. बुधवार को डीएम ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा भी लिया. बता दें कि आगरा में अब तक 10739 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 10428 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं तो वहीं अब तक 177 लोगों की इस संक्रमण से जान जा चुकी है. आगरा में किरवरी प्रतिशत इस समय 97.10 है.
इन कॉलोनियों से लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित
आगरा की कई कॉलोनियां ऐसी हैं जहां से कोरोना के संक्रमित लगातार मिल रहे हैं. इनमें दयालबाग, बाग फरजाना, आवास विकास, विजय नगर कॉलोनी आदि हैं. गुरुवार को भी 15 कोरोना संक्रमित मिले जो कि आगरा के अनुपम अपार्टमेंट विजय नगर, बाग फरजाना, दयालबाग सौ फुटा रोड, गोकुलपुरा, कृष्णलोक कॉलोनी, मोती कटरा, इरादत नगर संतोषी माता मंदिर के पास, ओल्ड सुरक्षा विहार, प्रेमपुरी कॉलोनी, आरटीओ कंपाउंड प्रतापपुरा, संवाई एत्मादपुर, शिवाजी नगर, गंगे गौरी बाग, विद्युत नगर, विहव नगर से कोरोना संक्रमित मिले हैं.