आगरालीक्स….. आगरा में कोरोना बेकाबू, सबसे ज्यादा अभिभावक परेशान, बच्चों को कैसे भेजें स्कूल, डीएम ने दिए आदेश, मास्क न पहनने पर दुकानें कराई जाएंगी बंद।
आगरा में जनवरी में कोरोना बेकाबू हो गया है, तीन दिन में ही कोरोना के 66 केस मिल चुके हैं और आगरा में कोरोना के एक्टिव केस 90 हो गए हैं। केस लगातार बढ़ रहे हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है।
सबसे ज्यादा अभिभावक परेशान
आगरा में कोरोना के केस बढ़ने से सबसे ज्यादा अभिभावक परेशान हैं, कक्षा पांच तक के छात्रों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं। उन्हें संक्रमण का डर सता रहा है, वैक्सीन भी 15 से अधिक उम्र के छात्रों को लग रही है, इसके चलते कोरोना का बच्चों के लिए खतरा कम नहीं हुआ है।
दुकानें 24 से 48 घंटे के लिए कराई जाएंगी बंद
आगरा में कोरोना के केस बढ़ने के बाद कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए सख्ती की जा रही है। डीएम प्रभु एन सिंह का कहना है कि बाजार में दुकानदार और ग्राहक मास्क के बिना मिले तो कार्रवाई की जाएगी। दुकानदार को जिम्मेदार मानते हुए दुकान 24 से 48 घंटे के लिए बंद कराई जाएगी। इस बारे में बाजार कमेटियों को जानकारी दी जा रही है।
मास्क न पहनने वालों पर होगी कार्रवाई
कोरोना के केस बढ़ने पर मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई की जाएगी, कार्यालयों, बाजारों में टीमें जांच करेंगी। जो लोग मास्क नहीं पहने होंगे उनके चालान किए जाएंगे, जिससे कोरोना के संक्रमण की रोकथाम की जा सके।