आगरालीक्स…आगरा में बुधवार को कोरोना वायरस के 24 घंटे के आंकड़े जारी. दो और लोगों की संक्रमण से मौत, 205 लोग मिले पाॅजिटिव….जानिए कितनी हो रही टेस्टिंग
मई में रफ्तार हुई कम
आगरा में कोरोनावायरस के मामले एक बार फिर से कम हो रहे हैं. अप्रैल में जहां संक्रमण की रफ्तार फुल स्पीड में थी वहीं मई की शुरुआत से ही आंकड़ों में गिरावट देखी जा रही है. बुधवार को प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आगरा में बीते 24 घंटे के अंदर 205 कोरोना संक्रमित मिले तो वहीं 3 और लोगों की इससे मौत हुई है. आगरा में अब तक 22619 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.
3127 मरीजों का चल रहा इलाज
आगरा में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बुधवार को भी 700 से अधिक कोरोना मरीज इस संक्रमण से ठीक हुए हैं. आगरा में अब केवल 3127 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. रिकवरी प्रतिशत लगातार बेहतर हो रहा है. आगरा में इस समय कोरोना से रिकवरी प्रतिशत 84.92 है. हालांकि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि संक्रमण पर काबू पाने के लिए लोगों को लापरवाही नहीं बरतनी होगी. उन्हें मास्क पहनना होगा और बेवजह घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगानी होगी. 4388 लोगों की 24 घंटे के अंदर जांच हुई है.
क्योर रेट 84 फीसद तक पहुंचा
कोरोना के नए केस बढने के बाद अब ठीक होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढने लगी है। आगरा में क्योर रेट 75 फीसद तक पहुंच गया था, यह अब बढकर 84 .92 फीसद तक पहुंच गया है। जबकि कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का फीसद 1 .26 है। अप्रैल में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।