आगरालीक्स…आगरा में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना बम. रिकॉर्ड 197 संक्रमित मिले. 137 कॉलोनियों में रहने वाले लोग कोरोना की चपेट में…पढ़ें पूरी खबर
आगरा में कोरोना अभी तक की अपनी सबसे हाईस्पीड पर दौड़ रहा है. कोरोना की दूसरी लहर आगरा में खतरनाक होती जा रही है. आगरा में लगातार चौथा दिन है जब सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं. मंगलवार को पिछले 24 घंटे के अंदर 197 कोरोना संक्रमित मिले हैं. कोरोना की ये रफ्तार डराने वाली है. लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. कोरोना के सक्रिय केस एक बार फिर से 1000 तक पहुंचने वाले हैं. मंगलवार को आगरा में कोरोना के सक्रिय केस फिलहाल 909 तक पहुंच गए हैं. आगरा मे अब तक 11799 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि इनमें से 10708 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं और अब तक 182 लोगों की जान जा चुकी है. आगरा में रिकवरी प्रतिशत 90.75 प्रतिशत तक पहुंच गया है.
इन क्षेत्रों से मिले कोरोना संक्रमित
आजाद नगर
अलका पुरी प्रतापनगर
अर्जुन नगर खेरिया मोड
अवधपुरी
आवस विकास कॉलोनी सैक्टर 4
आवास विकास कॉलोनी सैक्टर 7
आवास विकास कॉलोनी सैक्टर 16
बाग फरजाना
बाग मुजफ्फर खां
भाग्य ज्योति एन्क्लेव
भावना एस्टेट सिकंदरा
बोदला
ब्रज द्वारिका कॉलोनी
बुलंद सिटी फतेहाबाद रोड
दयालबाग आगरा
डिफेंस कॉलोनी
धांधुपुरा
धूलियागंज
दुर्गा नगर राजपुर चुंगी
एत्मादृदौला
गेंदालाल कॉलेनी शाहगंज
गंगा गली कचहरी घाट
गंगा रतन रेसीडेंसी चमरौली
गनणति अपार्टमेंट नियर खंदारी हिंदी संस्थान
गायत्री महनहार गार्डन नियर रोहता
गोकुलपुरा
ग्रीन पैराडाइज दयालबाग
गुजराती पाडा फूल वाली गली शाहगंज
गुलाब राय रोड देली गेट
हल्का मदान नाई की मंडी
हरीपर्वत
ईदगाह कॉलोनी
जेपी रेसीडेंसी
जगदीशपुरा
जयपुर हाउस
जयपवीर पुरम अलबतिया
जंगजीत नगर
कचहरीघाट
कहरई ताजगंज
काला महल
कमला नगर
कौशलपुर दयालबाग
कावेरी कुंज कमला नगर
खंदारी
कहरई मोड
कोलारा खुर्द
कृष्णा लोक पश्चिमपुरी
कृष्णा नगर
लक्ष्मी पैलेस देवरी रोड
लोहामंडी
एमएम गेट
माधव नगर
मानस नगर
मारुति एन्क्लेव फेस 2
मारुति फोरेस्ट बरौली अहीर
मऊ रोड
मोहनपुरा
मोतीलाल नेहरू रोड नियर पालीवाल पार्क
मुस्तफा क्वाार्टर
नगला अजीता
नगला छिदृा बापू नगर लंगड़े की चौकी
नगला गुला सराय बोदला
नगला मोहन शाहगंज
नाई की मंडी
नौबस्ता लोहामंडी
नौलक्खा सदर
नेहरू एनक्लेव शमसाबाद
नेहरू नगर
नेताजी नगर नामनेर
न्यू आदर्श नगर बल्केश्वर
न्यू आगरा कॉलोनी
नॉर्थ विजय नगर कॉलोनी
आफिसर कॉलोनी चर्च रोड
पंचवटी कॉलोनी
परशुराम नगर
पार्क व्यू रेसीडेंसी
पश्चिमपुरी
पवनधाम कॉलोनी फेस 1 शमसाबाद
पेठे वाली गली ताजगंज
पुष्पांजलि पुरम ताजनगरी
पुष्पकुंज मऊ रोड खंदारी
पुष्पांजलि बाग
पुष्पांजलि विहार
पीडब्ल्यूडी कॉलोनी
आरपी नगर धांधुपुरा ताजगंज
राधानगर फाउंड्रीनगर
राहुल विहार
रेलवे आफिसर कॉलोनी
रकाबगंज
राकेश नगर श्याम विहार
रावली नियर गांधी जी मूर्ति एमजी रोड
सदर भट्टी मंटोला
शहीद नगर
सैनिक नगर
संजय प्लेस एचआईजी
सराय बोदला
शाहगंज
शाकेर ग्रीन अपार्टमेंट ताजगंज
शमसाबाद
शांतिकुंज अर्जुन नगर
शीतल कोठी कैम्पस नियर सेंट जॉन्स कॉलेज
श्याम वृंदावन अपार्टमेंट पश्चिमपुरी रोड
सिकंदरा
सिंधी बाजार
सुमन नगर ताजगंज
स्वमी बाग
ताजनगरी नियर श्रीराथ होटल
टेडी बगिया
तोपखाना
टावर कावेरी कौस्तुभविभव रेजीडेंसी राजपुरचुंगी
विद्यानगर
विकासपुरी नियर राधिका विहार
वेस्ट अर्जुन नगर
अछनेरा
अकोला
बडावली
बाह नियर डाक बंगला
बरौली अहीर
बिचपुरी
डावली फतेहपुर सीकरी रोड
दिगनेर एनटीपीसी
फतेहाबाद
गढ़ी गुलाबी
हिमांयुपुर
कहकरारी
महुआ खेरा काला खेरिया
नगला अरउआ
नगला लालदास
नगला ब्राहृमण किरावली
नगला गूलर
नगला लाले एत्मादपुर
पादकोली बाह
पिपरा डौकी
पुरामाना किरावली
रायभा