Video news: Dozens of hoardings, posters and banners installed from
Agra Coronavirus News: One more death & Record 72 infected found on Monday# agranews
आगरालीक्स…आगरा की 34 कॉलोनियों में मिले कोरोना के 72 कोरोना केस. एक और व्यक्ति की कोरोना से मौत. पढ़ें कहां—कहां से मिले कोरोना के संक्रमित.
335 हुई एक्टिव केसों की संख्या
आगरा में सोमवार को एक बार फिर रिकॉर्ड कोरोना संक्रमित मिले हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान आगरा में 72 नये कोरोना केस मिले जो कि शहर की 34 कॉलोनियों से आए हैं. इसके अलावा कोरोना से आगरा में एक और मौत हो गई. आगरा में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 180 हो गई है. एक्टिव केस अब आगरा में 335 हो गए हैं, जो कि फरवरी में सिर्फ 10 तक रह गए थे. कोरोना की ये रफ्तार प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. आगरा में अब तक कोरोना के 10986 हो गए हैं. इनमें से 10471 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं जबकि 180 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना के बढ़ते एक्टिव केसों के कारण रिकवरी प्रतिशत भी लगातार तेज गति से घट रहा है. आगरा में रिकवरी प्रतिशत 98.26 तक पहुंच गया था जो कि सोमवार को घटकर 95.31 ही रह गया.
इन क्षेत्रों से मिले कोरोना संक्रमित
अर्जुन नगर
आवास विकास कॉलेनी
भरतपुर हाउस खंदारी
शमसाबाद रोड नियर बिजलीघर
सिविल लाइन
गणपति सिटी
गोविंदपुरी एक्सटेंशन ब्रज विहार
इंदिरा कॉलोनी
इंदिरापुरम
जंगजीत नगर
जीवनी मंडी वैद्य वाली गली
कमला नगर
कावेरी कौस्तुभ अपार्टमेंट
खंडेलवाल कॉलोनी रिंग रोड विजय नगर
मानस नगर
मेहर बाग
मुरली बाग दयालबाग
नेहरू नगर
पश्चिमपुरी
पुष्पकुंज एक्सटेंशन मऊ रोड
राधा नगर
साकेत नगर
शिवा रेजीडेंसी आगरा कैंट
सिकंदरा
सुलहकुल नगर शाहगंज बोदला
सूर्य नगर
स्वामी नगर दयालबाग
टैगोर नगर
आभा अपार्टमेंट
विद्युत कॉलोनी
एत्मादपुर
खेरागढ़
तेहरा ग्वालियर रोड