SP President Akhilesh Yadav’s convoy collided with each other in
Agra News: Police caught father-son stealing goods of foreigners and passengers in trains…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की पॉश कॉलोनी में रहने वाले पिता—पुत्र करते थे ट्रेनों में विदेशियों और यात्रियों का सामान चोरी. चोरी का इतना सामान इनसे बरामद हुआ, फोटो में देखकर आंखें फट जाएंगी
जीआरपी आगरा द्वारा विदेशी पर्यटकों/ रेल यात्रियों से संबंधित घटनाओं की संवेदनशीलता/सुरक्षा के दृष्टिगत कार्यवाही करते हुए ट्रेनों में चोरी की घटना कारित करने वाले पिता -पुत्र को अरेस्ट किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से सोने, चाँदी के आभूषण, लैपटॉप सहित लाखों का सामान बरामद किया है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये है। पुलिस अधीक्षक रेलवे,आगरा मो. मुश्ताक ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा सुदेश गुप्ता के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक यादराम थाना जीआरपी आगरा फोर्ट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा रविवार को रेलवे स्टेशन आगरा फोर्ट से इन दोनों चोर पिता—पुत्र को अरेस्ट किया गया है।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त गण
1.नरेश चन्द पुत्र टीकाराम(बर्खास्त प्रधानाध्यापक) निवासी सम्राट नगर सैलई पुलिया थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद हाल पता मधुनगर देवरी रोड थाना सदर बाजार जनपद आगरा उम्र 52 वर्ष ।
2.आर्यन पुत्र नरेश चन्द निवासी सम्राट नगर सैलई पुलिया थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद हाल पता मधुनगर देवरी रोड थाना सदर बाजार जनपद आगरा उम्र 24 वर्ष
गिरफ्तार का दिनांक व स्थान
दिनांक 22.01.2023, प्लेटफार्म नं0 01 रेलवे स्टेशन आगरा फोर्ट ।

बरामदगी
1-सोने के आभूषण बजन 96.5 ग्राम
2-चाँदी के आभूषण बजन 475 ग्राम
3-02 लैपटॉप लैनवो मय चार्जर
4-112 ट्रॉली बैग
- अन्य बैग व पर्स (महिला/पुरुष)
6- महँगे कपडे (महिला/पुरुष) व अन्य कीमती सामान
पूछताछ विवरण
पूछताछ करने पर अभियुक्त नरेश चन्द ने बताया कि साहब वह एसएबी इण्टर कॉलेज भरथना जनपद इटावा में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात था। तैनाती के दौरान वर्ष 2012 में वह छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के गबन के आरोप में पहली बार जेल गया और उसे प्रधानाचार्य के पद से निलम्बित कर दिया गया। इसके बाद वर्ष 2017 में मुझे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। सेवा से बर्खास्त होने के बाद मेरे पास कोई भी रोजगार का साधन न होने के कारण परिवार का खर्चा और सामाजिक पद प्रतिष्ठा को बनाये रखने के लिये जल्दी पैसा कमाने के उद्देश्य से वह अपने बेटे आर्यन के साथ मिलकर अलग-अलग रुटों पर चलने वाले ट्रेनों, रेलवे स्टेशन,बस स्टैण्ड आदि पर चोरी की घटनाएं करने लगा।
करीब 02 माह पूर्व मरुधर एक्सप्रेस से एक विदेशी महिला का ट्रॉली बैग,लैपटॉप व अन्य सामान चोरी किया था। नरेशचंद्र की कद-काठी, रहन सहन पुलिस वालों जैसा था जिसके कारण वह हर जगह बस स्टैण्ट, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर अपने आप को पुलिस इन्सपेक्टर बताकर रौब गाँठता था। इसलिए मेरी पहचान पुलिस वाले के रुप में हो गई थी। इसी का फायाद उठाकर वह चोरी किये गये सामान को आसानी से लेकर निकल जाता था और कोई मुझ पर शक भी नहीं करता था। चोरी किये गये सामान को हम लोग अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर सस्ते दामों में बेच देते थे जिससे हमें काफी पैसा मिल जाता था। साथ ही अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वर्ष 2019 में वह थाना सदर बाजार व कोतवाली जनपद आगरा से रंगदारी के मामलों में जेल जा चुका हूँ।