Agra Crime News: Police caught sex racket in hotel, many boys and girls in custody…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के होटल में सेक्स रैकेट. कस्टर्स को लड़कियों की फोटो दिखाकर फिक्स हो रहे थे रेट. आपत्तिजनक हालत में कई लड़के—लड़कियां पुलिस ने पकड़े.
आगरा के होटल में पुलिस ने रेड मारकर सेक्स रैकेट पकड़ा है. पुलिस ने यहां से कई लड़के और लड़कियां आपत्तिनजक हालत में पकड़े है. होटल के अंदर कस्टमर्स को लड़कियों की फोटो दिखाकर रेट फिक्स किए जा रहे थे. पुलिस यहां सादा वर्दी में पहुंची और पहले पूरा माहौल देखा जिसके बाद रेड मारी.

कई दिनों से मिल रही थी देह व्यापार की सूचना
पुलिस के अनुसार थाना ताजगंज के ताज व्यू चौराहा स्थित एक होटल में कई दिनों से देह व्यापार संचालित होने की सूचना मिल रही थी. पुलिस ने पहले इस मामले की पुष्टि करने का प्रयास किया और सादा वर्दी में जाकर पहले पूरा माहौल देखा. इसके बाद एसएसपी आगरा के निर्देशन में सीओ सदर, थाना ताजगंज प्रभारी, महिला थाना प्रभारी और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से होटल में छापा मारा. पुलिस ने यहां आधा दर्जन युवतियों और कई पुरुषों को हिरासत में लिया. पुलिस को मौके से कई आपत्तिजनक सामिग्रिया भी मिली हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में अभी सभी से पूछताछ कर रही है.