Agra News: Natural gas price hiked by up to 40%, Prices of domestic gas, CNG-PNG may also increase…#agranews
आगरालीक्स…आगरावासियों कल से गैस सिलेंडर महंगा हो सकता है, सीएनजी और पीएनजी के भी बढ़ सकते हैं दाम, क्योंकि नैचुरल गैस की कीमत 40 प्रतिशत तक बढ़ गई है…
हर माह की पहली तारीख पर कुछ ऐसे निर्णय लिए जाते हैं जो कि कभी—कभी आम जनता को झटका देने वाले होते हैं. अक्टूबर माह कल यानी शनिवार से शुरू हो रहा है और इसी माह में ही दिवाली है, सबसे बड़ा और सबसे खर्चीला त्योहार, लेकिन इसके ऊपर अगर आपको महंगाई का तगड़ा झटका मिल जाए तो जाहिर है कि यह आपके लिए काफी परेशानी वाला होगा, लेकिन ऐसा हो सकता है. इसका कारण है कि प्राकृतिक गैस की कीमत में 40 प्रतिशत रिकॉर्ड बढ़ोतरी होना है. दरअसल त्योहार के इस सीजन में आम जनता को तगड़ा झटका लगा है. प्राकृतिक गैस की कीमतें 40 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं. इसी के साथ यह अनुमान लगाया जा रहा है कि महीने की पहली तारीख यानी कल से एलपीजी की कीमतें भी बढ़ सकती है. इतना ही नहीं सीएनजी और पीएनजी के लिए भी अधिक कीमत चुकानी पड़ सकती है.

कच्चे तेल की कीमत भी बढ़ी है
शुक्रवार को ही कच्चे तेल की कीमत में तेजी देखने को मिली है. कच्चे तेल की कीमत 27 रूपये तेजी के साथ 6,227 रूपये प्रति बैरल हो गई है. ऐसे में महंगाई का यह झटका आम लोगों पर ही पड़ेगा.