Video news: Dozens of hoardings, posters and banners installed from
Agra Cyber cell caught three vicious, used to cheat to get job# agranews
आगरालीक्स…किराये पर मकान पर रेंट एग्रीमेंट के आधार पर खुलवाते थे बैंक खाते.. फर्जी सिम के जरिए बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए करते थे ठगी. आगरा आगरा साइबर टीम ने तीन किए अरेस्ट
आगरा में साइबर पुलिस ने तीन ऐसे शातिरों को पकड़ा है जो कि ऑनलाइन जॉब पोर्टल (http://SHINE.COM) से Job Seekers का डाटा प्राप्त कर प्राइवेट व MNC कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी व ठगी करने करते थे. इस अंतरराज्यीय गैंग के सरगना सहित 03 शातिर अपराधियों को #CyberCellAgra आगरा व #थाना_सदर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
ऐसे करते थे काम
गैंग का सरगना मनोज निवासी दिल्ली ने जॉब कंसलटेंट डेली एचआर सोल्यूशन के नाम पर फर्जी दस्तावेज लगाकर आॅनलाइन जॉब पोर्टल से 60 हजार रुपये सालाना देकर लॉग इन आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर जॉब सीकर्स का डाटा प्राप्त कर रखा था. इसी पोर्टल से मनोज देश के आनलाइन जॉब पोर्टल शाइन डॉट कॉम पर अपलोड हुए सीवी व रिज्यूम को डाउनलोड कर जोब सीकर्स को फर्जी मोबाइल नंबर व उनकी पहचान व जानकारी बताते हुए इसका साथी नीरज निवासी दिल्ली कॉल कर नौकरी दिलाने का लालच देकर रजिस्ट्रेशन के रूप् में दो से ढाई हजार रुपये, इसके बाद वैरीफिकेशन के लिए सात हजार रुपये, इसके बाद आॅफर लेटर के लिए 15 हजार रुपये और फिर इसके बाद सिक्योरिटी मनी के नाम पर 25 हजार रुपये. यानी एक व्यक्ति से 25 से 50 हजार रुपये फर्जी बैंक खातों में ले लेता था.
पुलिस के अनुसार ये लोग अलग—अलग शहरों में किराये पर मकान लेकर रैन्ट एग्रीमेंट के आधार पर आईडी बनवाकर, उनके आधार पर बैंक खाते खुलवाकर व मोबाइल सिम लेकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते थे. साथ ही इसका साथी आगरा निवासी मनोज के द्वारा ठेल/ढकेल संचालक गरीब लोगों को लोन का झांसा देकर उनसे बैंक खाता, एटीएम कार्ड व सिम कार्ड ले लेता था, जिनमें फ्रॉड की रकम ले लेता था. इनके द्वारा अभी तक किसी भी व्यक्ति की कोई भी नौकरी नहीं लगवाई गई है.