वाइल्ड लाइफ एसओएस बन्दरों को पकड़ने का अभियान 20 जनवरी को एसएन मेडिकल कालेज से करेगा। इसके पश्चात कलक्ट्रेट, भैंरो नाला, नूरी गेट, बेलनगंज सहित ऐसे स्थानों से बंदर पिंजरे के अंदर किए जाएंगे।
मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर ने कमिश्नरी में वाइल्डलाइफ एसओएस द्वारा तैयार किये गये अत्याधुनिक पिजड़े का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि आगरा में बन्दरों की बढ़ती जनसंख्या से आगरावासी काफी परेशान थे, जिससे निजात पाने के लिए एक ठोस कार्यवाही की शुरूआत की जा रही है, जिसके अन्तर्गत साइन्टिफिक तरीके से बन्दरों की नसबन्दी की जायेगी। इससे बन्दरों को भी किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होगी।
कमिश्नर ने बताया कि इसकी शुरूआत एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की जा रही है, और प्रयोग सफल होने पर इसका दायरा बढ़ाया जायेगा। अधिक से अधिक मोहल्लों में बन्दरों की बढ़ती आबादी को नियन्त्रण करना है।
Leave a comment