किसानों के लिए बीमा
प्रदेश शासन की योजना के अन्तर्गत भूमिहीन किसानों के लिए आम आदमी बीमा योजना ऐसी लाभकारी योजना है, जिसमें व्यक्ति का बीमा होने पर यदि प्राकृतिक मृत्यु हो जाती है तो उसे 75 हजार रूपये की अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध करायी जाती है। भूमिहीन कृषक के बच्चों को कक्षा 6 से 12 तक छात्रवृत्ति उपलब्ध करायी जाती है, इसका भरपूर लाभ दिलाने के लिए उपजिलाधिकारी व तहसीलदारों से कहा कि प्रत्येक लेखपाल को 100-100 का लक्ष्य आवंटित किया जाये, जिससे कि मौके पर जाकर पात्र लोगों से 15 दिन में फार्म भरवाकर जमा करायें। इसके साथ ही कृषक दुर्घटना बीमा योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाये।
सरकारी जमीन को कराएं मुक्त
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी अथवा ग्राम पंचायत की जमीन पर यदि किसी व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा किया गया है तो ऐसे लोगों को तत्काल हटाया जाये, और कब्जा हटवाकर अगले सप्ताह तक अवगत करायें। तहसील दिवस में शिकायतों के निस्तारण, लम्बित सन्दर्भो प्रकरणों का अविलम्ब निस्तारण सुनिश्चित करायें।
Leave a comment