संजय वर्मा (47) की पृथ्वीनाथ फाटक कालोनी में ही जय शिव ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। 100 मीटर की दूरी पर घर है। घर से बमुश्किल 300 मीटर दूर पुलिस चौकी है। वे गुरुवार शाम छह बजे दुकान से पैदल घर जा रहे थे। छोटे भाई रवि वर्मा दुकान बंद करके थोड़ा पीछे आ रहे थे। संजय घर के नजदीक पहुंच चुके थे, तभी तमंचे लेकर दो बदमाश पैदल आए। उनका तीसरा साथी थोड़ी दूरी पर काले रंग की पल्सर स्टार्ट कर खड़ा था।
चश्मदीदों ने बताया कि एक बदमाश ने संजय से थैला छीनने की कोशिश की। उन्होंने नहीं छोड़ा तो हवा में एक गोली चलाई। इसके बावजूद उन्होंने थैला कसकर पकड़े रखा। इस पर एक बदमाश ने उनके सीने और दूसरे ने सिर पर तमंचे से सटाकर गोली मारी और भागने लगे। उधर गोली की आवाज सुनकर आस पास से लोग उनकी ओर भागे।
लोगों ने दिखाया साहस, कर देते हत्या
बदमाश बाइक पर बैठ चुके थे, सड़क किनारे बेड़ई की ठेल लगाने वाले अनिल गुप्ता और जूता कारीगर रामवीर ने दोनों बदमाशों को पकड लिया। तीसरे बदमाश के पीछे भी दौड़ लगा दी। लोगों ने दोनों बदमाशों को जमकर पिटाई के बाद चौकी पर पुलिस के हवाले कर दिया। तब भी चौकी से पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। उधर, रवि लोगों की मदद से भाई को लेकर एसएन मेडिकल इमरजेंसी पहुंचे। वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत बताया। दूसरी ओर
ज्वैलर की हत्या के बाद डीआईजी लक्ष्मी सिंह थाने पहुंची, उन्हें रास्ते में सडक पर एक सिपाही दिखाई नहीं दिया। डीआईजी ने चौकी प्रभारी नवीन कुमार को निलंबित कर दिया है।
जेल से छूटे हैं बदमाश
बदमाशों ने अपना नाम प्रमोद सादाबाद और वीरेंद्र बलदेव बताया है, तीसरा बदमाश गोला फरार है।
Leave a comment