Agra DM major action against 27 shops for not wearing masks# agranews
आगरालीक्स…आगरा में मास्क न पहनने पर एक्शन में डीएम.. शनिवार को शहर की दो बड़े मार्केट पर सख्ती…27 दुकानों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई.
मास्क न पहनने पर हो रही कार्रवाई
शहर में इस समय मास्क न पहनने वालों पर सख्ती अपनाई जा रही है. जिलाधिकारी पीएन सिंह द्वारा खुद ही बाजारों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. इसमें उनके साथ एसएसपी और पुलिस के बड़े अधिकारी भी साथ होते हैं. डीएम द्वारा अभी तक शाह मार्केट, राजा की मंडी और न्यू आगरा मार्केट में मास्क न पहनने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. शाह मार्केट में जहां दो दुकानदारों के चालान किए गए हैं तो वहीं न्यू आगरा में शुक्रवार को 9 दुकानों को मास्क न पहनने पर 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया.
शनिवार को सदर और शाहगंज में कार्रवाई
डीएम प्रभु एन सिंह द्वारा शनिवार को शहर के दो सबसे बड़े मार्केट सदर और शाहगंज में औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उनके साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे. यहां प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विशेष मास्क चैकिंग अभियान चलाया गया. डीएम ने इस दौरान मास्क न पहनने पर 27 दुकानों के खिलाफ विधिक कार्रवाई/मास्क न पहनने पर चालान की कार्रवाई की गई. इस दौरान उन्होंने लोगों व दुकानदारों से मास्क जरूर पहनने की अपील की. दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि अगर बिना मास्क के पहने गए तो दुकान बंदी तक की कार्रवाई की जा सकती है.