आगरालीक्स…….. आगरा में मां बेटी की हत्याकांड में एडवोकेट प्रवीण कुमार के भतीजे पर शक गहराता जा रहा है। इसके लिए टीम ने कुल्लू मनाली में डेरा डाल दिया है। आगरा के खंदारी में मंगलवार को दिन दहाड़े अधिवक्ता प्रवीण कुमार गुलाटी की पत्नी रमा और बेटी दीक्षा की हत्या कर दी गई थी। पुलिस को शक है कि हत्यारा परिवार से जुडा हुआ है, पुलिस टीम ने जब इस दिशा में जांच शुरू की तो एडवोकेट प्रवीण कुमार के भाई सुनील कुमार के बेटे गौरव गुलाटी पर शक गहराने लगा। वह हत्याकांड के बाद से शहर से गायब है। पुलिस ने जब गौरव गुलाटी के मोबाइल को सर्विलांस पर डाला तो अहम सुराग हाथ लगे हैं। हत्याकांड के समय उसके मोबाइल की लॉकेशन खंदारी क्षेत्र में थी, इसके बाद प्रतापपुरा और शाम को फरह आने लगी। पुलिस ने गौरव के घर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह देहरादून में है, जबकि उसकी लॉकेशन कुल्ली मनाली आ रही थी। उसे पकडने के लिए आगरा पुलिस की टीम ने कुल्ली मनाली में डेरा डाल दिया है। इसके बाद से ही गौरव का मोबाइल भी स्विच आॅफ है।
Leave a comment