आगरालीक्स…………., आगरा में मां बेटी के हत्याकांड में संदेह में घिरा उनका भतीजा अपने दोस्तों के साथ कुल्लू मनाली में है। आगरा पुलिस टीम भी वहां पहुंच गई, वह अपने साथियों के साथ रेव पार्टी में था। डीजे की धुन पर नशे में धुत होकर दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। उसके हाथों में पटटी भी बंधी हुई है। आगरा पुलिस को हत्याकांड से जुडे कई और सुराग मिले हैं, जिससे यह माना जा रहा है कि हत्याकांड में गौरव का हाथ है। गौरव होटल मैनेजमेंट का छ़़ात्र है। इससे भी शक गहराता जा रहा है कि जिसके परिवार में दो कत्ल हुए हैं वह रेव पार्टी के लिए अपने घर से दूर कुल्लू आ गया है। गौरव की मां भी उसे घर बुलाने के लिए कई बार फोन पर कह चुकी है, लेकिन वह टाल जाता है और उन्हे भी गुमराह कर रहा है। गौरव के पकडे जाने के बाद ही हत्याकांड का खुलासा होगा। इस मामले की पल पल की रिपोर्ट आगरा के वरिष्ठ अधिकारी ले रहे हैं।
Leave a comment