ब्लाक जगनेर, खेरागढ़, अकोला और सैंया के लगभग 293 मतदान केंद्रों के करीब 660 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं। शाम साढ़े चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। प्रथम चरण में चुनावी हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस, पीएसी के साथ अर्द्ध सैन्य बल की भी तैनाती गई है। बता दें कि संवेदनशीलता के मामले में दूसरा चरण भी कम नहीं है। यहां करीब 293 मतदान केंद्रों में से 104 संवेदनशील हैं। 116 केंद्र अतिसंवेदनशील और 31 संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखे गए हैं।
ब्लाकवार ग्राम पंचायतों की स्थिति
सैंया 44 121015 319
अकोला38 127011 222
जगनेर 32 83594 225
खेरागढ़36 117341 230
–
Leave a comment