Agra GRP returned mobile phones to 470 passengers…#agranews
आगरालीक्स…आगरा जीआरपी ने 470 यात्रियों को लौटाए उनके मोबाइल. किसी का स्टेशन से तो किसी का स्टेशन से हुआ था चोरी…मोबाइल मिला तो खिली मुस्कुराहट (GRP Agra)
जीआरपी आगरा परिक्षेत्र ने 470 यात्रियों को उनके मोबाइल लौटाए हैं. किसी का स्टेशन से मोबाइल चोरी हुआ था तो किसी का ट्रेन के अंदर से. किसी का मोबाइल खो गया था लेकिन जीआरपी ने इन मोबाइलों को बरामद कर उनके मालिको को सौंपकर उनके चेहरे पर खुशी लाने का काम किया है. (Agra Cantt Railway Station)
शुक्रवार को जीआरपी लाइन में एसपी रेलवे विपुल कुमार ने बताया कि बरामद मोबाइलों की कीमत 94 लाख रुपये हैं. सभी यात्रियों को उनके मोबाइल लौटाए जा रहे हैं. मोबाइल मिलने के बाद यात्रियों ने जीआरपी अधिकारियों का धन्यवाद दिया है.
जीआरपी आगरा परिक्षेत्र ने 470 यात्रियों के लौट आए मोबाइल। फरवरी से जुलाई के मध्य यात्रियों के मोबाइल प्लेटफार्म और ट्रेनों से हुए थे चोरी। शुक्रवार को जीआरपी लाइन में एसपी रेलवे विपुल कुमार ने बताया कि मोबाइल की कुल कीमत 94 लाख रुपये है। सभी यात्रियों को मोबाइल लौट आए जा रहे हैं। वही मोबाइल मिलने के बाद कई यात्रियों ने जीआरपी अधिकारियों का धन्यवाद भी किया। (Railway Police Agra)