Female passenger coming to her home in Agra by private bus dies in moving bus…#agranews
आगरालीक्स…प्राइवेट बस से आगरा अपने घर आ रही महिला यात्री की चलती बस में मौत. कारण—हार्ट अटैक (Heart Attack cases in Agra)
नोएडा से प्राइवेट बस में सवार होकर आगरा अपने घर आ रही एक महिला की चलती बस में अचानक मौत हो गई. महिला को अचेत देख उसके साथ मौजूद परिजन मथुरा स्थित एक अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है. (Yamuna Express Agra)
यमुना एक्सप्रेस वे की घटना
मृतक महिला का नाम रूपा निवासी थाना शाहगंज आगरा बताया गया है. वह आज सुबह नोएडा से आगरा अपने घर एक प्राइवेट बस में सवार होकर लौट रही थी. मथुरा स्थित यमुना एक्सप्रेस वे पर पहुंचने पर अचानक महिला की तबीयत बिगड़ गई और वह अचेत हो गई. परिजन तुरंत उसे यहां से सुरीर स्थित सीएचसी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया है. (Private Buses in Agra)