आगरालीक्स..आगरा के आरजी होस्पिटल का संचालक झोलाछाप जेएस जादौन गर्भवती महिलाओं में लडका लडकी बताने के लिए अल्ट्रासाउंड कर रहा था. रिपोर्ट कूडे में फेंक देता था. लखनऊ से आई जोइंट डायरेक्टर डा मंजू रानी की टीम ने शनिवार को छापा मारकर सेंटर सील कर दिया.टीम ने रिकोर्ड में गडबडी होने पर डा अमित जग्गी के जग्गी मेमोरियल होस्पिटल की 4 मशीन सील की हैं.
Leave a comment