Mathura News : Two Devotees died during Radhaashtami celebration in
Military intelligence raid in Agra hotel, arrest army person
आगरालीक्स …आगरा में मिलिट्री इंटेलीजेंस और स्थानीय पुलिस ने होटल द ताज गेस्ट हाउस, ताजगंज में छापा मारा। यहां एक कमरे में राजस्थान रायफल्स, जम्मूकश्मीर का भगौडा सैनिक एक दाढी वाले शख्स के साथ बातें कर रहा था। छापा मारने पहुंची टीम ने दोनों को धर दबोचा। इनके पास से बुलेट प्रूफ जैकेट और अंडर ग्राउंड माइंन डिटेक्टर भी बरामद किए गए है। दोनों को हिरासत में लेकर मिलिट्री इंटेलीजेंस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि भगौडा सैनिक मैनपुरी निवासी करन है और वह जिस दाढी वाले व्यक्ति के साथ बैठा था उसका नाम हाजी रसूल है। मिलिट्री इंटेलीजेंस की टीम दोनों के बीच क्या बातें हो रही थी, कैसे एक दूसरे के संपर्क में आए और सैनिक नौकरी से बिना बताए गायब क्यों है । इन सवालों के जवाब जानने में जुटी हुई है। साथ ही बुलेट प्रूफ जैकेट और माइन डिटेक्टर के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।