आगरालीक्स….श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए आगरा से खूब मिल रहा सहयोग.. समर्पण निधि देने के लिए लोगों में उत्साह.
रामसेवक कर रहे जनसंपर्क
श्री राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि के एकत्रीकरण में जनमानस के श्रद्धा रूपी सहयोग को प्राप्त करने के लिए क्षेत्र के रामसेवक लगातार हर रामभक्त के घर जाकर लगातार जनसंपर्क कर रहें हैं. इसी क्रम में शास्त्री नगर गली नंबर 2, गली नंबर 3 व गली नंबर 4 खंदारी क्षेत्र से समर्पणनिधि प्रमुख ओमपाल सिंह जादौन के साथ शिशुपाल सिंह जादौन ने 21000रू, अर्जुन सिंह वर्मा ने 21000रू, कर्नल ए के सिंह ने 11000रू, आर एल जादौन ने 11000रू, राजेंद्र सिंह रावत ने 5000रू, व ओ एस रावत जी 5000 रु, के अलावा क्षेत्र के रामभक्तों ने अपनी श्रद्धानुसार मन्दिर निर्माण में धनवर्षा के रूप निधि समर्पण किया.
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर महानगर महामंत्री व बार्ड की पार्षद अर्चना अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता अनुराग अग्रवाल, राहुल चैहान, महानगर कार्यकारिणी सदस्य सुरेश चंद गुप्ता, मंडल महामंत्री श्याम बाबू शर्मा, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चैहान, वार्ड 29 के पार्षद अजय कठेरिया, मीडिया प्रभारी कौशल सैनी, राजकमल वार्ष्णेय, अधिवक्ता अरविंद गुप्ता, वार्ड 29 अध्यक्ष दुष्यन्त सारस्वत (रिंकू), अनिल शर्मा आदि ने जनमानस का आभार जताया.