Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra Land Grabbing case : One arrested, SO & Builder absconding #agra
आगरालीक्स …..आगरा में 4 बीघा जमीन को कब्जाने के मामले में पुलिस ने एक अरेस्ट किया, एसओ और बिल्डर को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
आगरा में बोदला रोड पर बेनारा फैक्ट्री के पास चार बीघा जमीन को कब्जाने के लिए केयरटेकर रवि कुशवाह और उसके भाई पर दो फर्जी मुकदमे दर्ज करने के बाद जमीन खाली करा ली थी। डीजीपी से शिकायत के बाद शुरू हुई एसआईटी जांच में पूरा मामला खुल गया। तत्कालीन एसओ जगदीशपुरा जितेंद्र कुमार, बिल्डर कमल चौधरी , बेटे धीरू चौधरी सहित 18 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक को किया अरेस्ट
बिल्डर कमल चौधरी के साथ ही पुरुषोत्तम पहलवान ने जेल में बंद रवि कुशवाह को धमकी दी थी, इस मामले में पुलिस ने पुरुषोत्तम पहलवान के गुर्गे अमित को अरेस्ट कर लिया है। लेकिन अभी तक एसओ और बिल्डर नहीं पकड़े गए हैं।