आगरालीक्स….आगरा में वीकेंड लाॅकडाउन के दूसरे दिन रविवार को भी जमकर काटे गए चालान. लाखों रुपये का वसूला चालान. पढ़ें शहर और देहात में कितने लोगों का कटा चालान
आगरा में कोरोना महामारी की रफ्तार रोकने के लिए दो दिन का वीकेंड लाॅकडाउन लगाया गया था. शनिवार और रविवार को लगे वीकेंड लाॅकडाउन में लोगों को घर से बिना वजह बाहर निकलने की मनाही थी लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग घर से बाहर निकले. शनिवार को वीकेंड लाॅकडाउन के पहले दिन जहां 1350 लोगों के चालान काटे गए और इनसे करीब 3.5 लाख रुपये का समन शुल्क वसूला गया. रविवार को भी काफी संख्या में लोगों की आवाजाही रही. पुलिस द्वारा हर चैराहे पर चेकिंग की जा रही थी लेकिन इसके बावजूद लोगों की संख्या बाहर निकलने वाली अधिक थी. पुलिस ने इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई भी की. पुलिस द्वारा शहरी क्षेत्र में 807 लोगों के चालान काटे गए और इनसे एक लाख 55 हजार 807 रुपये वसूले गए. इसके अलावा शहर में एमबीएक्ट के 441 चालान किए गए. एक वाहन शहर में सीज भी किया गया. वहीं बात देहात क्षेत्र की की जाए तो पुलिस ने आगरा देहात से 536 लोगों के चालान काटे और इनसे एक लाख 89 हजार 700 रुपये वसूले. देहात क्षेत्रों में अधिकतर लोग बिना मास्क और बिना हेलमेट के दिखाई दिए जिनसे इनसे अधिक समन शुल्क वसूला गया. वहीं देहात क्षेत्र में एमबीएक्ट के 192 चालान भी किए गए.