आगरालीक्स….. आगरा में आने वाले समय में चिकित्सा के क्षेत्र में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, एक वरिष्ठ डॉक्टर आगरा से जा रहे हैं तो तीन कारर्पोरेट हॉस्पिटल खुल रहे हैं, एसएन में 200 करोड़ से बनी सुपरस्पेशियलिटी विंग भी शुरू होनी है।
आस पास के जिलों के लिए आगरा मेडिकल हब है। मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही कारर्पोरेट हॉस्पिटल संचालित करने वाली कंपनियों की नजर है। बाग फरजाना स्थित एक पुराने हॉस्पिटल को दिल्ली की कंपनी टेकओवर कर रही है। इसके साथ ही सिकंदरा हाईवे पर नयति हॉस्पिटल की बिल्डिंग में नया हॉस्पिटल खुलने जा रहा है, इसे भी दिल्ली की कंपनी संचालित करेगी और काम शुरू हो गया है।
डॉक्टरों ने मिलकर खोला अस्पताल
आगरा के एनेस्थीसिया, न्यूरोफिजीशियन, डेंटल सर्जन सहित कई चिकित्सकों ने मिलकर बाग फरजाना में एक बड़ा हॉस्पिटल शुरू किया है, हॉस्पिटल में मरीज भर्ती होने लग गए हैं। मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में सभी सुविधाएं दी जा रही हैं।
मधुवन प्लाजा में खुला क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल कम आईसीयू
शांति मधुवन प्लाजा में क्रिटिकेयर केयर हॉस्पिटल कम आईसीयू खुल गया है। इसके खुलने के साथ ही क्रिटिकल मरीजों को इलाज के लिए एक और हॉस्पिटल उपलब्ध हो गया है। यहां के रिजल्ट भी अच्छे हैं।
आगरा को अलविदा कहने जा रहे एक बड़े चिकित्सक
आगरा के एक बड़े चिकित्सक जिन्होंने अपनी स्पेशियलिटी में देश दुनिया में नाम कमाया है, वे आगरा को अलविदा कहने जा रहे हैं। वे नोएडा में हॉस्पिटल बनवा रहे हैं और वहीं प्रैक्टिस भी करेंगे।
एसएन में 200 करोड़ से सुपरस्पेशियलिटी
इसके साथ ही आगरा में 200 करोड़ के बजट से सुपरस्पेशियलिटी विंग बन रही है। इसमें आठ सुपरस्पेशियलिटी होंगी। मरीजों को दिल्ली और जयपुर नहीं जाना पड़ेगा। आगरा में ही इलाज मिलेगा।
एसएन में 200 करोड़ से सुपरस्पेशियलिटी विंग
- Neurology –
- Medical Gastroenterology-
- Nephrology-
- Cardiology-
- Neuro surgery
- Surgical Gastroenterology-
- Urology-
- Cardio thoracic and vascular surgery