Agra News : MR injured in Aaram Bagh Resort Agra dies, FIR Lodge #agranews
आगरालीक्स…. आगरा के आराम बाग रिसोर्ट में दूसरी मंजिल स्थित कमरे से संदिग्ध गिरकर घायल हुए एमआर की मौत, रिसोर्ट में थे दवा कंपनी के 150 मैनेजर और एमआर, परिजनों ने उठाए सवाल, मुकदमा।
आगरा के मिढ़ाकुर में आराम बाग रिसोर्ट है। एक दवा कंपनी ने यूपी के कंपनी में कार्यरत मेडिकल रिप्रजेंटेटिव की बैठक आयोजित करने के लिए आराम बाग रिसोर्ट बुक कराया, बैठक में 150 कंपनी के एग्जीक्यूटिव और एमआर शामिल हुए। प्रयागराज के चौक गंगादास, अतर सुरया निवासी मनीष श्रीवास्तव का कहना है कि उनका छोटा भाई 34 साल का आशीष कुमार 29 मार्च को कंपनी की बैठक में शामिल होने के लिए आराम बाग रिसोर्ट पहुंचा। वह अपने साथी विकास पांडेय के साथ रिसोर्ट में दूसरी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 301 में रुका था।

सुबह साढ़े पांच बजे फोन आया, घायल हो गया आशीष
मनीष का कहना है कि 31 मार्च की सुबह साढ़े पांच बजे उनके पास कंपनी के अधिकारी का फोन आया, उन्होंने कहा कि आशीष कमरे की खिड़की से नीचे गिर गया है, उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इसके बाद परिजन भी आगरा आ गए।
परिजनों की पड़ताल पर उठे कई सवाल
मनीष का कहना है कि उन्हें बताया कि 29 मार्च को पार्टी करने के बाद आशीष 301 कमरे में पहुंचा, उसके साथ रूम में विकास पांडेय भी रुका हुआ था। आशीष रात को खिड़की से नीचे गिर गया, लेकिन विकास को पता नहीं चला। खिड़की के नीचे पहली मंजिल की 10 फीट चौड़ी बालकनी है, लेकिन आशीष के बारे में बताया गया कि वह बालकनी में नहीं गिरा, सीधे नीचे पार्क में गिरा। सीसीटीवी भी उपलब्ध नहीं कराए गए।
दर्ज कराया मुकदमा
इस मामले में मनीष ने एसएसपी से शिकायत की, 14 अप्रैल को मुकदमा दर्ज कर लिया गया। 19 अप्रैल को आशीष की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन कार्रवाई न होने से परेशान हैं। एसओ मलपुरा अवनीश त्यागी का कहना है कि मामले की विवेचना चल रही है, 31 मार्च के सीसीटीवी फुटेज मांगे गए थे लेकिन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं कहना है कि तकनीकी कमी के कारण रिकॉर्डिंग नहीं हुई है।