Agra News: UPMRC will celebrate 154the birth anniversary of Gandhi
Agra Medicity Doctors celebrate holi with special child
होली के रंग चेहरों पर मुस्कान बिखेरते हैं। बच्चे जब मुस्कराते हैं तो महसूस होता है कि ईश्वर अपनी असीम कृपा बरसा रहे हैं। दौडती दुनिया को अपनी आंखों से निहार रहे सडक किनारे गुजर बसर करने वाले इन स्पेशल बच्चों के पास सुबह सुबह डाॅक्टर पहुंचे। आगरा मेडिसिटी के डाॅ. राजकुमार गुप्ता, उनकी पत्नी डाॅ. सुमन गुप्ता ने अपनी टीम के साथ स्पेशल बच्चों संग होली की मस्ती की, उन्हें रंग के साथ मुखौटे भी दिए। यह भी समझाया कि ये काल्पनिक चेहरे क्षण भंगुर के लिए हैं, होली का रंग पडते ही असली चेहरा सामने होता है। इस मस्ती का अपना अलग ही मजा है, आप भी होली के इस रंग का आते जाते आनंद ले सकते हैं।