आगरालीक्स…(19 October 2021 Agra News) आगरा मेट्रो के पहले स्टेशन के बाद दूसरे स्टेशन पर भी रिकॉर्ड तेजी के साथ चल रहा काम. 6 घंटे में 8 डबल टी गर्डर रखे गए..फोटोज देखें
बसई मेट्रो स्टेशन पर 8 डबल टी गर्डर का परिनिर्माण
यूपी मेट्रो ने बसई मेट्रो स्टेशन पर रिकॉर्ड 6 घंटों में 8 डबल टी गर्डर का परिनिर्माण कर उत्कृष्टता की मिसाल पेश की है। यूपी मेट्रो द्वारा रविवार रात्रि 1 बजे से बसई मेट्रो स्टेशन पर डबल टी गर्डर रखने का काम शुरू किया गया, इसके बाद सुबह 7 बजे तक 8 डबल टी गर्डर सफलतापूर्वक रख दिए गए। यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने इस बड़ी उपलब्धि के लिए आगरा मेट्रो टीम की सराहना की है।

तेज गति से काम करने के लिए प्रतिबद्ध
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि यूपी मेट्रो गुणवत्ता, सावधानी एवं सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए तेज गति से काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आगरा मेट्रो टीम ने 6 घंटों में 8 डबल टी गर्डर रखकर इसको प्रमाणित किया है। कुमार केशव ने कहा कि परियोजना शुरू होने के बाद से ही यूपी मेट्रो ने काम की गति को लगातार कायम रखा है, जिसके परिणामस्वरूप शहरवासियों को निर्धारित समय में मेट्रो सेवा का लाभ मिल पाएगा।

आकार लेने लगे तीनों एलिवेटिड स्टेशन
बता दें कि आगरा मेट्रो प्रयोरिटी कॉरिडोर के तीनों ऐलिवेटिड स्टेशन अब आकार लेने लगे हैं। प्रथम स्टेशन ताज ईस्ट गेट पर कॉन्कोर्स निर्माण के लिए सभी डबल टी गर्डर सफलतापूर्वक रख दिए गए हैं, जबकि बसई मेट्रो स्टेशन पर तेज गति के साथ डबल टी गर्डर का परिनिर्माण किया जा रहा है। वहीं, फतेहाबाद मेट्रो स्टेशन पर हॉरिजोंटल बीम का निर्माण कार्य जारी है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा लखनऊ मेट्रो का निर्माण रिकॉर्ड टाइम में पूरा कर उत्कृष्टता की मिसाल पेश की जा चुकी है। यूपीएमआरसी ने लखनऊ मेट्रो का निर्माण तय समय से 36 दिन पूर्व लगभग 4.5 साल मे पूरा किया था। कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का काम भी तेज गति के साथ किया जा रहा है। इस वर्ष नवंबर में कानपुर मेट्रो मेट्रो का ट्रायल रन शुरू होना है। ऐसे में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का काम भी तय समय से लगभग 2 वर्ष पहले पूरा कर लिया जाएगा।
