Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra Metro: Celebrate birthday and anniversary in Agra Metro for just Rs 500…#agranews
आगरालीक्स…क्या आप भी आगरा मेट्रो में सेलिब्रेट करना चाहते हैं बर्थडे या वेडिंग एनिवर्सिरी. जानिए क्या है पूरी प्रकिया, फीस और नियम
आगरा में मेट्रो शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही मेट्रो के अंदर लोगों को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं, जैसे बर्थडे, किटी पार्टी, प्री वेडिंग शूट, टूरिस्ट ग्रुप, म्यूजिक शो, प्रदर्शनी, एजुकेशनल ट्रिप जैसी सुविधाएं भी दी जा रही है. इन सबके लिए लोग या तो आगरा मेट्रो के किसी भी स्टेशन पर जाकर संपर्क कर सकते हैं या फिर agrametropr@gmail.com पर जाकर संपर्क किया जा सकता है.
आगरा मेट्रो में बर्थडे सेलिब्रेट करने की प्रक्रिया
आगरा मेट्रो के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा ने बताया कि अगर आप भी आगरा मेट्रो में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम तीन दिन पहले सूचित करना होगा. बर्थडे सेलिब्रेशन की फीस 500 रुपये निर्धारित की गई है. इसके अलावा यह जानकारी भी पहले देनी होगी कि कुल कितने लोग समारोह में शामिल होंगे. इस फीस के तहत मेट्रो के एक कोच में बैलून्स आदि की डेकोरेशन की जाएगी. 500 रुपये फीस के अलावा अगर आप अपने साथ जितने भी लोग सेलिब्रेशन के लिए ले जा रहे हैं, उन सभी की टिकट लगेगी. चलती ट्रेन में बर्थडे सेलिब्रेट किया जाएगा. बर्थडे में 60 से अधिक व्यक्तियों को साथ ले जाने पर आपको पूरा कोच उपलब्ध कराया जा सकता है. अगर आप 10—15 लोग ही अपने साथ ले जाना चाहते हैं तो इसके लिए ट्रेन कोच के अंदर एक निर्धारित जगह बना दी जाएगी जिसमें आप बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. उस स्थान पर किसी अन्य को नहीं आने दिया जाएगा. नियम के तहत मेट्रो रेल के अंदर आप केक, कोल्ड ड्रिंक्स व पानी के आलवा अन्य सामान साथ नहीं रख सकेंगे. चूंकि मेट्रो ट्रेनों के अंदर खाने पीने की चीजों की अनुमति नहीं है लेकिन परिवार के सदस्यों और दोस्तों को केक के साथ फोटो खींचने की अनुमति दी जाएगी. केक काटना और खाना मेट्रो परिसर में निर्दिष्ट स्थानों पर किया जा सकता है.
आगरा मेट्रो के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति पूरा कोच बुक कराना चाहता है तो यह सुविधा भी मिलेगी. इसकी जानकारी सप्ताहभर पहले देनी होगी. इसके अलावा प्री वेडिंग शूट के लिए 10 हजार रुपये फीस रखी गई है जो कि 4 घंटे के लिए होगा. इन चार घंटों में शूटिंग की जा सकती है.