आगरालीक्स…आगरा में हर 5 से 10 मिनट में मिलेगी मेट्रो. एक किमी. के सफर में
लगेगा इतना टाइम. और भी बहुत खास…
आगरालीक्स पर जानिए क्या है खास
सोमवार को आगरा मेट्रो का वर्चुअल शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी ने किया. आगराइट्स भी मेट्रो को विकास का नया कदम बता रहे हैं. हालांकि आगराइट्स में ये भी जानने की इच्छा है कि आगरा मेट्रो में क्या खास होगा और इसके क्या—क्या लाभ मिलेंगे. आगराइट्स की इसी जिज्ञासा को दूर करने के लिए आगरालीक्स के जरिए जानिए कि आखिर आगरा मेट्रो में ऐसा क्या—क्या होगा, जिससे यह आगरा के विकास में नई परिभाषा लिखेगा.
दो कॉरिडोर में चलेगी मेट्रो
14 किलोमीटर लंबा होगा पहला कॉरिडोर. यह ताजमहल से सिकंदरा तक होगा. वहीं दूसरा कॉरिडोर 16 किलोमीटर लंबा होगा जो कि आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक होगा.
आगरा कॉलेज पर बनेगा इंटर एक्सचेंज
दोनों कॉरिडोर का आगरा कॉलेज पर इंटर एक्सचेंज बनेगा. यहां से पैसेंजर्स मेट्रो को चेंज कर सकते हैं.
32 ट्रेनों का होगा संचालन
आगरा मेट्रो के दोनों कॉरिडोर पर 32 ट्रेनें चलेंगी. हर पांच से दस मिनट के अंतराल में लोगों के लिए मेट्रो उपलब्ध होगी. आगराइट्स को मेट्रो से एक किलोमीटर का सफर तय करने में दो से तीन मिनट लगेंगे.
एडवांस सिक्योरिटी फीचर होंगे
आगरा मेट्रो कॉरपोरेशन के अनुसार आगरा मेट्रो ट्रेन में एडवांस सिक्योरिटी फीचर होंगे. हर कोच में सीसीटीवी होगा, यही नहीं कोच में दरवाजा पर डबल लॉक होगा. महिलाओं के लिए सीट रिजर्व होंगी, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो.
आगरा में 2025- 26 में 30 किलोमीटर के ट्रैक पर दौडने लगेगी आगरा मेट्रो
-आगरा मेट्रो का 8390 करोड़ का प्रोजेक्ट
- दिसंबर 2022 तक मेट्रो का पहले कॉरीडोर में ताजमहल पूर्वी गेट से जामा मस्जिद तक ट्रैक बनेगा और ट्रायल शुरू हो जाएगा
दोनों कारिडोर में 22 एलीवेटेड और आठ स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे, इसमें से साढ़े 22 किमी ट्रैक एलीवेटेड और साढ़े सात किमी अंडरग्राउंड होगा। - दोनों कारिडोर पर 32 ट्रेनों का संचालन होगा।
- पांच से दस मिनट के अंतराल मेें एक ट्रेन मिलेगी।
- पीएसी ग्राउंड में पहला और कालिंदी विहार में दूसरा डिपो बनेगा, यूपीएमआरसी का कास्टिंग यार्ड एत्मादपुर मदरा गांव में बनेगा
आगरा मेट्रो का पहला कॉरीडोर
ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा तक, 14 किलोमीटर लंबा होगा आगरा मेट्रो का ट्रेक, दिसंबर 2022 तक छह मेट्रो स्टेशन बन जाएंगे, ताजमहल पूर्वी गेट से जामा मस्जिद से मेट्रो का ट्रायल होगा।
पहला कारिडोर
होटल ट्राइडेंट-ताज पूर्वी गेट
गेटवे होटल-फतेहाबाद रोड
पुरानी मंडी-ताजमहल
आगरा फोर्ट-आगरा फोर्ट
बिजली घर-जामा मस्जिद
हींग की मंडी-हींग की मंडी
एसएन मेडिकल कॉलेज-मेडिकल कालेज
आगरा कालेज-आगरा कालेज
राजा की मंडी-राजा की मंडी
आरबीएस कालेज-आरबीएस कालेज
आगरा यूनिवर्सिटी-यूनिवर्सिटी खंदारी परिसर
आइएसबीटी-आइएसबीटी
गुरु का ताल-गुरु का ताल
सिकंदरा-सिकंदरा
आगरा मेट्रो का दूसरा कारिडोर
आगरा कैंट स्टेशन से कालिंदी विहार तक 16 किलोमीटर का दूसरा कॉरीडोर होगा।
आगरा कैंट-आगरा कैंट
सदर बाजार-सदर बाजार
प्रतापपुरा चौराहा-प्रतापपुरा
कलक्ट्रेट-कलक्ट्रेट
सुभाष पार्क-सुभाष पार्क
सेंट जोंस कालेज-सेंट जोंस
हरीपर्वत चौराहा-संजय प्लेस
दीवानी-एमजी रोड
नेहरू नगर-नेहरू नगर
सुल्तानगंज पुलिया-सुल्तानगंज
कमलानगर-कमलानगर
रामबाग-रामबाग
मंडी के पास-मंडी समिति
कालिंदी विहार-कालिंदी विहार