Agra News: Divisional Commissioner Ritu Maheshwari inspected Shaheed Memorial Park
Agra Metro start for Public, First Passenger, Ticket & Time, Full detail #agra
आगरालीक्स… आगरा में आज सुबह छह बजे से टिकट लेकर मेट्रो का सफर हुआ शुरू, एनाउंसमेंट हुआ, आगे वाला स्टेशन ताजमहल पूर्वी गेट है, दरवाजा बाएं तरफ खुलेगा। रात 10 बजे तक दौड़ेगी मेट्रो। देश का 17 वां मेट्रो ट्रेन वाला शहर बना आगरा और यूपी का छठवां शहर।
आगरा में मनकामेश्वर मंदिर से ताजमहल पूर्वी गेट से छह किलोमीटर के ट्रैक पर मेट्रो का संचालन शुरू हो गया है। सुबह छह बजे से मनकामेश्वर मंदिर से ताजमहल पूर्वी गेट के लिए मेट्रो चलने लगी है, सुबह सुबह मेट्रो से यात्रा करने के लिए भी लोग पहुंच गए।
10 से 20 रुपये तक की टिकट
आगरा के छह मेट्रो स्टेशन पर यात्रा करने क लिए 20 रुपये की टिकट है और एक स्टेशन के लिए 10 रुपये की टिकट है। मेट्रो अधिकतम 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से चलेगी और मनकामेश्रर से ताजमहल पूर्वी गेट तक छह स्टेशन का सफर 11 मिनट में पूरा हो जाएगा।
20 मिनट से ज्यादा नहीं ठहर सकेंगे
आगरा मेट्रो में टिकट लेने के बाद 20 मिनट से ज्यादा नहीं रुक सकेंगे, 20 मिनट के बाद एआई और सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। वहीं, 20 रुपये की टिकट लेकर अधिकतम 120 मिनट ही स्टेशन पर रुक सकेंगे।
टिकट से खुलेगा गेट, चेकिंग के बाद प्रवेश
आगरा मेट्रो से सफर करने के लिए स्टेशन पर पहले टिकट लेनी होगी, टिकट पर दिए गए क्यूआर कोड से ही गेट खुलेगा। वहीं, चेकिंग के बाद ही मेट्रो में सफर के लिए प्रवेश दिया जाएगा।
आगरा मेट्रो स्टेशन, कहां से कहां तक कर सकते हैं यात्रा
मनकामेश्वर मंदिर, बिजलीघर के पास
आगरा किला
ताजमहल
फतेहाबाद रोड
कैप्टन शुभम गुप्ता
ताजमहल पूर्वी गेट