Thursday , 23 January 2025
Home टॉप न्यूज़ Agra Metro: The beauty of the city will be seen in the journey# Agra Metro News
टॉप न्यूज़बिगलीक्सयूपी न्यूज

Agra Metro: The beauty of the city will be seen in the journey# Agra Metro News

आगरालीक्स….मेट्रो के सफर में यात्री देख सकेंगे पूरा शहर. ताज की भी दिखेगी कई झलक. आपके छत से भी होगा दौडती मेट्रो का अद्भुत दृश्य.

आगरा मेट्रो का काम तेजी से फतेहाबाद रोड पर चल रहा है. हालांकि अभी इसके पूरी तरह से चलने में छह से सात साल तक का समय लगेगा, लेकिन आगराइट्स में अभी से आगरा में मेट्रो चलने को लेकर उत्साह है. वह जानना चाह रहे है कि आखिर जब मेट्रो चलेगी तो क्या—क्या होगा और कैसा लगेगा. ऐसे में आगरालीक्स के जरिए जानिए कि आखिर आगरा मेट्रो में क्या खास होगा और शहरवासियों में इसकी क्या फीलिंग्स होगी.

23 एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन होंगे
आगरा मेट्रो रेल परियोजना के अन्तर्गत 30 किमी. लंबे 2 कॉरिडोर तैयार किए जाएंगे. 14 किलोमीटर लंबा होगा पहला कॉरिडोर होगा. यह ताजमहल से सिकंदरा तक होगा. वहीं दूसरा कॉरिडोर 16 किलोमीटर लंबा होगा जो कि आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक होगा. दो कॉ​रिडोर में 23 एलीवेटेड और 8 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन होंगे.

शहर की खूबसूरती दूसरे कॉरिडोर में मिलेगी

दूसरे कॉरिडोर में दिखेगी शहर की खूबसूरती
मेट्रो के सफर के दौरान लोगों को शहर की खूबसूरती दूसरे कॉरिडोर में मिलेगी. आगरा कैंट से शुरू होने वाला ये कॉरिडोर एलीवेटेड होगा. आगरा कैंट से जब कोई मेट्रो में सफर करेगा तो मेट्रो सदर बाजार, प्रतापपुरा, कलक्ट्रेट, सुभाष पार्क, आगरा कॉलेज, हरीपर्वत चौराहा, संजय प्लेस, एमजी रोड, सुल्तानगंज की पुलिया, कमला नगर, रामबाग, फाउंड्री नगर, आगरा मंडी, कालिंदी विहार तक एलीवेटेड जाएगी. इनके बीच में कोई भी अंडरग्राउंड स्टेशन नहीं होगा.

पहले कॉरिडोर में अंडरग्राउंड स्टेशन ज्यादा
ताज के पूर्वी गेट से सिकंदरा तक जाने वाला पहला कॉरिडोर में अंडरग्राउंड स्टेशन ज्यादा होंगे. शुरुआत में सिर्फ ताज ईस्ट गेट, बसई, फतेहाबाद रोड एलीवेटेड होंगे, जबकि ताजमहल, आगरा फोर्ट, जामा मस्जिद, मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी, आरबीएस कॉलेज से आईएसबीटी तक अंडरग्राउंड स्टेशन होंगे. हालांकि इसके बाद गुरु का ताल और सिकंदरा तक य़ात्री एलीवेटेड सफर करेंगे.

सफर की शुरुआत से ही ताजमहल का दीदार होगा

मेट्रो के सफर में दिखेगा ताज
आगरा कैंट से जब यात्री मेट्रो के एलीवेटेड रूट पर सफर करेंगे तो उन्हें सफर की शुरुआत से ही ताजमहल का दीदार होगा. यही नहीं एलीवेटेड रूट में यात्रियों को सिकंदरा, रामबाग, एत्मादृदौला जैसी खूबसूरत इमारतों का दीदार भी होगा.

आपकी छत से चलती दिखेगी मेट्रो
आगरा एक खूबसूरत शहर है. ऐसे में जब आप लोग छत पर होंगे तो एमजी रोड सहित अन्य स्थानों पर एलीवेटेड रूट पर चलती हुई मेट्रो आपको दिखाई देगी तो ये खूबसूरती और भी ज्यादा खास होगी. आप अपनी छत से मेट्रो को आसानी से देख सकेंगे.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: Operators and wedding families upset due to administrative action on banquet lawns and halls…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में शादी के सीजन में बैक्वेट लॉन, मैरिज होम हुए सील...

बिगलीक्स

Agra News: Agra Nagar Nigam received municipal bonds worth Rs 50 crore. Approval received in cabinet meeting…#agranews

आगरालीक्स…आगरा नगर निगम को मिले 50 करोड़ रुपये के म्युनिसिपल बॉण्ड. कैबिनेट...

टॉप न्यूज़

Agra News: Lohamandi-Jaipur House Road closed for three days…#agranews

आगरालीक्स…लोहामंडी—जयपुर हाउस रोड तीन दिन के लिए हुआ बंद. लोगों को हुई...

टॉप न्यूज़

Agra News: Truck overturned on the highway in Agra. Got out of control while trying to save the car…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में हाइवे पर पलटा ट्रॉला. कार को बचाने के चक्कर में...