आगरालीक्स…आगरा के तीन वीरता पुरस्कार विजेताओं/परिजनों को डीएम ने अनुग्रह धनराशि का चेक देकर किया सम्मानित
माह जनवरी की सैनिक बन्धु बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में आज बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने राज्य सरकार द्वारा देय जनपद के तीन वीरता पुरस्कार विजेताओं मेजर जनरल ज्योदीप भाटी, (अप्रा) सेना मेडल, श्री बसंत कुमार गुप्ता पिता शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता, सेना मेडल तथा सिपाही जयपाल सिंह, सेना मेडल को/परिवारीजनों को अनुग्रह धनराशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया।
बैठक में भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रिमों से जुडी हुई विभिन्न समस्याओं को सुनकर जिलाधिकारी द्वारा नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में कैप्टन (नौसेना) सुनील कुमार (अ०प्रा०) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, कमांडर ए. के. जिलानी उपाध्यक्ष सैनिक बंधु एवं समस्त विकास खण्ड के सैनिक बंधु सदस्य उपस्थित रहे।