आगरालीक्स… आगरा में एमजी रोड पर मेट्रो के एलीवेटेड ट्रैक का काम मार्च में, सात मीटर की ऊंचाई पर ट्रैक बनेगा, कितना समय लगेगा और कहां बनेंगे स्टेशन।
आगरा मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट स्टेशन से कालिंदी विहार तक बनेगा। इसके लिए एमजी रोड पर एलीवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा। भगवान टॉकीज से सदर तक 6.50 किलोमीटर लंबे एमजी रोड पर एलीवेटेड मेट्रो ट्रैक बनने का काम मार्च 2024 के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा।
15 महीने चलेगा काम, सात मीटर होगी ऊंचाई
एमजी रोड पर एलीवेटेड ट्रैक सड़क से सात मीटर की ऊंचाई पर बनेगा। मार्च के दूसरे सप्ताह में काम शुरू हो जाएगा और 15 महीने तक काम चलेगा। मेट्रो का एलीवेटेड ट्रैक एमजी रोड पर बने डिवाइडर पर बनाया जाएगा, इसके लिए डिवाइडर पर लगी तिरंगा लाइटों को हटाया जाएगा। पौधे भी हटाए जाएंगे और दूसरी तरफ लगाए जाएंगे।
दोनों तरफ चार चार मीटर पर बैरीकेडिंग
एमजी रोड 18 मीटर चौड़ा है। एलीवेटेड ट्रैक बनाने के लिए डिवाइडर के दोनों तरफ चार चार मीटर पर बैरीकेडिंग की जाएगी। ऐसे में वाहनों के लिए एमजी रोड दोनों तरफ पांच पांच मीटर चौड़ा होगा। कई जगह पर फुटपाथ भी तोड़े जाएंगे जिससे वाहन निकल सकें।
आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक 14 मेट्रो स्टेशन
1 आगरा कैंट
2 सदर बाजार
3 प्रतापपुरा
4 कलैक्ट्रेट ( फ्यूचर स्टेशन- सुभाष पार्क)
5 आगरा कॉलेज
6 हरीपर्वत
7 संजय प्लेस
8 एमजी रोड
9 सुल्तानगंज
10 कमला नगर
11 रामबाग
12 फाउंड्री नगर
13 मंडी समिति
14 कालिंदी विहार